कोरबा :- कोरबा को वैसे तो कोयला, बिजली और धूल, प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. लेकिन यहां की जैव विविधता भी काफी समृद्ध है. कोरबा जिले में किंग कोबरा जैसा दुनिया का सबसे जहरीला दुर्लभ सांप भी पाया जाता है. यहां लाल रंग का बिल्ली सांप मिला है, जो देखने में काफी आकर्षक है.अब यहां पर फॉस्टन कैट स्नैक पाया गया है. जिसे सामान ने भाषा में लोग बिल्ली सांप कहते हैं. जिसका कारण इस सांप की बनावट बिल्ली जैसा दिखने के कारण है. हालांकि यह सांप देश के कई स्थानों पर मिलता है.छत्तीसगढ़ में भी इसे देखा गया है. लेकिन इसे एक दुर्लभ प्रजाति का सांप माना जाता है. सामान्य तौर पर यह ब्लैक एंड वाइट शेड में पाया जाता है. कोरबा में यह सांप लाल रंग के शेड में पाया गया है, जो कि एक दुर्लभ सांप है.
कार के शेड पर बैठा था सांप : कोरबा के जंगल वन्य कई तरह के वन्य जीव के लिए के लिए अनुकूल हैं. जिसके कारण यह बेहद ही दुर्लभ जीवों का बसेरा है. जहां हाथी, किंग कोबरा, ऊदबिलाव, तेंदुआ, कबरबिज्जू, कहट, साही जैसी जीवों का मिलना जिले के समृद्ध जैव विविधता दर्शाता हैं. बालको के सेक्टर चार में एक व्यक्ति के घर वो सांप कार के शेड के ऊपर बैठा हुआ था. जैसे ही गाड़ी मालिक अपनी कार को लेने पहुंचा, तभी देखा कि एक अनोखा सांप ऊपर बैठा हुआ है.
जिसके फौरन बाद इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम (नोवा नेचर) के जितेंद्र सारथी को दिया गया. कोरबा डीएफओ मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार सुरक्षित तरीके से रेस्क्यु किया. तब जाकर घर वालों ने राहत की सांस ली, फिर इस सांप को सुरक्षित उसके प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया गया.
दुर्लभ प्रजाति का है यह सांप : जितेंद्र सारथी ने बताया कि फॉस्टन कैट स्नैक कोरबा के समृद्ध जैव विविधता को दर्शाता है.आमतौर फॉस्टन कैट स्नैक एक दुर्लभ प्रजाति का सांप है, जिसे लोग बिल्ली सांप कहते हैं.ये काले और सफेद रंग के शेड में मिलता है.लेकिन कोरबा में ये लाल रंग का मिला है.सांप दिखने पर हमारी संस्था को केवल रेस्क्यु के लिए ही नहीं बल्कि सर्प दंश होने पर भी सूचना दे सकते हैं, ताकि संस्था रेस्क्यु से लेकर सर्प दंश से पीड़ित व्यक्ति के उपचार के दौरान भी मदद कर सके.