शादी से पहले बना लिया था राजा को मारने का प्लान, रेस्टोरेंट में मिलते थे सोनम, राज और विशाल
मध्यप्रदेश :- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब सोनम और उसके साथियों की साजिश को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी सोनम ने अपनी शादी से पहले ही राजा को मारने की योजना बना ली थी। सामने आया कि सोनम, राज और विशाल ने अप्रैल में हत्या की साजिश रची थी। अब तक की जांच में साफ हो गया है कि हत्या का पूरा प्लान इंदौर में बना और अंजाम मेघालय में दिया गया। सोनम ने खुद ‘फिनिश द जॉब’ कहकर हत्या को अंजाम तक पहुंचाया।
अप्रैल में हुई थी मर्डर की प्लानिंग
इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश का ध्यान खींचा है। इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया है कि हत्या की साजिश शादी से पहले ही रची जा चुकी थी। पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज और विशाल के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने की पूरी योजना बना ली थी। राजा को खत्म करने प्लानिंग इंदौर की एक होटल में बैठकर बनाई गई थी। पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।
इंदौर में बनाया प्लान, मेघालय में कत्ल
पुलिस सूत्रों के अनुसार इंदौर के टीसीएस चौराहे के पीछे स्थित अवंती रेस्टोरेंट में सोनम, राज और विशाल की अप्रैल में ही मुलाकात हुई थी। रेस्टोरेंट मालिक नरेंद्र निमोनकर ने पूछताछ में यह जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार तीनों वहां एक-दो बार मिले थे। हालांकि उनके पास बातचीत का ब्योरा मौजूद नहीं है, क्योंकि CCTV रिकॉर्डिंग सिर्फ 10 दिन की होती है।
रेस्टोरेंट में मिले थे सोनम, राज और विशाल
रेस्टोरेंट मालिक नरेंद्र निमोनकर ने दावा करते हुए बताया कि अप्रैल में सोनम, राज और विशाल उनके रेस्टोरेंट पहुंचे थे, वे तीनों एक-दो बार यहां आए थे। उन लोगों ने क्या बातचीत की उन्हें कुछ पता नहीं। उन्हें तीनों की मुलाकात की तारीख भी ठीक याद नहीं है। उन्होंने बताया कि वे रेस्टोरेंट में लगाए गए CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग की 10 दिन से ज्यादा नहीं रखतें है। ऐसे में तीनों की सीसीटीवी फुटेज मिलना संभव नहीं।
राज से प्यार, राजा से सगाई और प्लानिंग
सोनम की सगाई राजा से फरवरी में हुई थी और शादी 11 मई को। लेकिन उससे पहले ही वह अपने प्रेमी राज के साथ राजा को मारने का प्लान बना चुकी थी। शादी से 15 दिन पहले ही तय कर लिया गया था कि राजा को रास्ते से हटाया जाएगा ताकि सोनम और राज शादी कर सकें।
राजा से मयंक से तय हुई थी सोनम की शादी
इधर, राजा हत्याकांड को लेकर यह भी अपडेट सामने आया है कि राजा रघुवंशी से पहले सोनम की शादी किसी और से होने वाली थी। सोनम की शादी धार के व्यापारी परिवार में तय हुई थी। यह रिश्ता मयंक रघुवंशी नाम के युवक से तय हो गया था, लेकिन इसी बीच ज्योतिषाचार्य की सलाह के बाद में रिश्ता टूट गया। ज्योतिषी ने रिश्ते को चेतावनी देते हुए खतरनाक बताया था। ज्योतिषी ने साफ कहा था कि यह विवाह खतरनाक साबित हो सकता है।