रायगढ़ : जिले में गुरुवार को नदी में एक नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव पड़े होने की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची जहां जांच पड़ताल के बाद नवजात शिशु के भ्रूण पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक बेलादूला रफ्टा पुलिया स्थित केलो नदी में आज सुबह 6 बजे एक नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी केलो नदी में नवजात शिशुओं के भ्रूण मिल चुके हैं, लेकिन अब तक इन मामलों का कोई खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।