लखनऊ:- यूपी में धर्म परिवर्तन से जुड़े मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला लखनऊ से सामने आया है जहां मुस्लिम शख़्स ने एक परिवार की खुशियां ही छीन ली. अब पीड़ित न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा है. दरअसल, पूरा मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र का है, जहां के रहने वाले अनिल कश्यप ने अपनी पत्नी प्रीति, साली सरोज और पांच साल की बच्ची को भगाने के आरोप में सलमान शेख नाम के युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. पीड़ित अनिल ने बताया कि उसकी साली सरोज और सलमान के बीच प्रेम संबंध थे और इसी बहाने वह घर आता-जाता था.

धर्म परिवर्तन के लिए बहकाने का आरोप
अनिल का आरोप है कि सलमान पहले तो उनके घर में घुल-मिल गया और फिर धीरे-धीरे इस्लाम धर्म को लेकर बातें करने लगा. वह उनकी पत्नी और साली को धर्म परिवर्तन के लिए बहकाता था. उन्हें कई तरह के प्रलोभन भी देता रहा और अब तीनों को लेकर फरार हो गया. इतना ही नहीं वह घर में बहन की शादी के लिए रखे 16 लाख रुपये की नकदी और कीमती गहने भी अपने साथ लेकर गया है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में मड़ियांव थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल तीनों महिला और बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस का कहना है कि हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है.