नई दिल्ली :- सांपों के साथ खिलवाड़ करना अक्सर जानलेवा ही साबित होता है और अगर सांप कोबरा हो, फिर तो बहुत ही ज्यादा संभल कर रहने की जरूरत होती है. हालांकि फिर भी कुछ लोग ये जोखिम उठाते हैं और कोबरा से खिलवाड़ करने की गलती कर बैठते हैं. ऐसे में कुछ लोगों के साथ हादसा हो जाता है, जबकि कुछ अपनी किस्मत से बच भी जाते हैं. ऐसे ही एक शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स जहरीले कोबरा के साथ ऐसा खिलवाड़ करता नजर आता है कि देखकर किसी की भी चीख निकल जाए.
बंदे के छूते ही कोबरा कैसे फन फैलाकर बैठ जाता है. इस दौरान सांप उसे काटने की भी कोशिश करता है, लेकिन वो बिल्कुल नहीं डरता और उसके बाद तो जो हरकत वो करता है, वो किसी के लिए भी चौंकाने वाला नजारा है. बंदा अचानक ही सांप के फन को अपने मुंह से पकड़ लेता है और खड़ा हो जाता है. उसे जरा भी डर नहीं लगता कि अगर कोबरा ने उसे काट लिया तो क्या होगा. ये नजारा ऐसा है कि देखकर शायद आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि ये इंसान भला इतना निडर कैसे हो सकता है.
बंदे ने कोबरा के साथ की जानलेवा हरकत
इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @DrHemantMaurya नाम की आईडी से शेयर किया गया है और मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा है, ‘भाई का यमराज जी के साथ रोज का उठना बैठना है. पूरी सांप बिरादरी सदमे में है’. महज 29 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 22 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

