मध्यप्रदेश :- क्या आपने कभी सुना है कि बारिश करवाने के लिए लोग किसी की शव यात्रा ही निकाल दें? हैरान मत होना क्योंकि ऐसा वाकई हुआ है. दरअसल, मध्य प्रदेश के बड़वानी में लोगों ने जिंदा शख्स की शव यात्रा निकाली, वो भी बैंड बाजों के साथ. यही नहीं इस दौरान मातम के गीत भी गाए गए. कई लोग शुरुआत में मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने लगे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि ये एक जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा है तो लोग हैरान रह गए.
यह अजब गजब मामला तलून गांव का है. यहां एक जिंदा शख्स की शव यात्रा निकाली गई. ये शव यात्रा सोमवार रात 11 बजे भिलट देव मंदिर से शुरू हुई और गांव के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए चिंदी बोर स्थान तक पहुंची. इस दौरान बैंडबाजों पर रघुपति राघव राजाराम की धुन और मातमी ढोल बजते रहे. लोग शोक गीत भी गाते रहे. फिर जब इसका कारण पता चला तो लोगों ने अपना माथा पीट लिया.
क्या आपने कभी सुना है कि बारिश करवाने के लिए लोग किसी की शव यात्रा ही निकाल दें? हैरान मत होना क्योंकि ऐसा वाकई हुआ है. दरअसल, मध्य प्रदेश के बड़वानी में लोगों ने जिंदा शख्स की शव यात्रा निकाली, वो भी बैंड बाजों के साथ. यही नहीं इस दौरान मातम के गीत भी गाए गए. कई लोग शुरुआत में मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने लगे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि ये एक जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा है तो लोग हैरान रह गए.
यह अजब गजब मामला तलून गांव का है. यहां एक जिंदा शख्स की शव यात्रा निकाली गई. ये शव यात्रा सोमवार रात 11 बजे भिलट देव मंदिर से शुरू हुई और गांव के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए चिंदी बोर स्थान तक पहुंची. इस दौरान बैंडबाजों पर रघुपति राघव राजाराम की धुन और मातमी ढोल बजते रहे. लोग शोक गीत भी गाते रहे.