गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:- ज़िले से लगे अचानकमार टाइगर रिज़र्व के घने जंगलों में स्थित छपरवा गांव का दुर्गा मंदिर नवरात्रि के समय रहस्यमय घटनाओं के लिए प्रसिद्ध है। यहां स्थानीय लोग और मंदिर के पुजारी दावा करते हैं कि हर नवरात्रि दुर्गा माता की सवारी शेर रात में मंदिर पहुंचकर दर्शन करता है और फिर जंगल की ओर लौट जाता है।
ग्रामीणों और श्रद्धालुओं के अनुसार जब शेर मंदिर में आता है तो पूरे परिसर में एक अद्भुत सुगंध फैल जाती है, जिसे सभी महसूस करते हैं। यह मंदिर प्राचीन है और दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आकर माता से मन्नत मांगते हैं। बैगा आदिवासी समाज सहित आसपास के आदिवासी समुदाय हर साल नवरात्रि के अवसर पर यहां विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। मंदिर के पुजारी ने बताया कि नवरात्रि में कई बार मैंने अपनी आंखों से शेर को मंदिर में मां के दर्शन करते हुए देखा है। जब वह आता है, तो वातावरण में दिव्य सुगंध फैल जाती है। यह माता की कृपा है।
दर्शनार्थियों की आस्था यहां स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। मंदिर पहुंचे एक श्रद्धालु ने बताया कि हम हर साल नवरात्रि में यहां आते हैं। ग्रामीणों का कहना है और हम भी मानते हैं कि मां की सवारी शेर इस मंदिर में आती है। हमारी मां से गहरी आस्था है और मां हमारी मन्नतें पूरी करती हैं। यह चमत्कारिक मान्यता इस मंदिर को और भी अनोखा और प्रसिद्ध बनाती है।

