कोरबा । कलेक्टर जनदर्शन में बड़ी संख्या मे पहुंचे यह लोग भवानी मंदिर क़े पास जोगिया डेरा के रहने वाले हैं, जो अपने गांव में अवैध शराब की खरीदी बिक्री की शिकायत को लेकर पहुंचे हैं,लोगों ने बताया गांव में महुआ शराब बनाने का काम 20 से 25 घरों में चल रहा है, जिसके चलते आए दिन मदिरा प्रेमियों का जमावडा लगा रहता है जो कि नशे में महिलाओं से अभद्र व्यवहार करते हैं, छोटे बच्चे भी स्कूल जाना बंद कर शराब पीने के आदी हो रहे हैं पुरुष लोग काम धंधा छोड़ शराब पी रहे हैं जिससे घरों में लड़ाई झगड़ा हो रहे हैं जिसके चलते पूरे गांव का माहौल खराब हो रहा है,
वहीं लोगों ने आरोप लगाया है शिकायत पर आबकारी विभाग के अधिकारी गांव में आते हैं और शराब बनाने वालों से पैसे लेकर कार्रवाई नहीं करते जिसके चलते शराब खरीदी बिक्री का काम फल फूल रहा है और इस धंधे से जुड़े लोग बेखौफ होकर अपना काम कर रहे हैं, खैर अब देखने वाली बात होगी कि कलेक्टर से शिकायत के बाद लोगों को इस समस्या से कब तक निजात मिल पाता है ।