भोपाल:- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। राजवंश कॉलोनी में मित्तल कॉलेज के पास एक 30 वर्षीय महिला और उनकी एक साल की मासूम बेटी छत से गिरने के कारण दर्दनाक मौत का शिकार हो गईं। पुलिस ने इस मामले को हादसा या आत्महत्या के दृष्टिकोण से जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि घटना देर रात की है, जब 30 वर्षीय गौरी सिसोदिया अपनी एक साल की बेटी के साथ छत पर टहल रही थीं। अचानक तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद आसपास के लोगों ने देखा तो मां और बेटी खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। बताया जा रहा है कि दोनों वेंटिलेशन स्पेस के बीच में गिरीं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, पहले मासूम बेटी गिरी और उसके बाद मां भी नीचे आ गिरी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।