रायपुर:- सिविल लाइन थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी पर हंसिए से जानलेवा हमला कर दिया। पूरी घटना का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, युगांधर परमार नामक युवक ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया जब उसकी पत्नी अग्रवाल सायकल दुकान में झाड़ू-पोछा कर बाहर निकली। मंदिर जाने से इनकार करने पर पति ने उस पर हंसिए से हमला कर दिया।
पत्नी की पीठ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, वहीं हमले की चपेट में आया दुधमुंहा बच्चा भी घायल हो गया है।

