महासमुंद :- महासमुंद के शिक्षक ने अपनी जान दे दी.बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त वो अपनी पत्नी से वीडियो कॉल में बात कर रहा था.ये पूरा मामला महासमुंद के वार्ड नंबर 3 राम वाटिका का है.इस पूरे मामले में अब पुलिस जांच में जुटी है.
मृतक की पत्नी गई थी मुंबई : मृतक के भाई राजेश साहू ने बताया कि 47 वर्षीय मृतक भाई दिनेश साहू पिथौरा के ग्राम छिंदौली शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में वर्ग 2 शिक्षक पद पर थे. वो अपनी पत्नी चंदेश्वरी साहू के साथ महासमुंद राम वाटिका मे 2 छोटी बच्चियों सहित रहता था. पत्नी चंदेश्वरी साहू हर्बल लाईफ कंपनी मे काम करती है.इसी वजह हर्बल लाईफ कंपनी मे मीटिंग के सिलसिले मे मुंबई गयी हुई थी.
पत्नी ने किरायेदार को दी जानकारी : पति के उठाए गए आत्मघाती कदम के बाद पत्नी चंदेश्वरी साहू ने अपने मकान के ऊपर रह रहे किरायेदार को इसकी सूचना दी.तब किराएदार ने नीचे जाकर मंजर देखा,लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. दिनेश की जान चली गई थी. इसके बाद किरायेदार ने दिनेश के परिजनों को इसकी सूचना दी.