शहडोल :- मध्य प्रदेश के शहडोल ज़िले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सिंहपुर थाना पुलिस ने हाईप्रोफाइल जुआ फड़ का भंडाफोड़ करते हुए डैम के पास छापा मारकर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 27 हजार रुपये नकद, 3 लग्जरी कार, 9 मोबाइल फोन सहित कुल 36 लाख 17 हजार रुपये का माल जब्त किया है। वहीं, मौके से फरार पांच आरोपियों की तलाश जारी है।
36 लाख 17 हजार रुपये जप्त
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सिंहपुर थाना क्षेत्र के केलमनिया डैम का है। इनपुट से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने केलमनिया डैम के पास छापा मारा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया और 27 हजार नकद, 3 लग्जरी कार, 9 मोबाइल फोन सहित कुल 36 लाख 17 हजार रुपये जब्त किए। वहीं जुआ फड़ के संचालक रामजी शर्मा, सुनील पटेल, संजय पटेल, फरीद खान और तरवेज खान मौके से फरार हो गए।

