बलरामपुर:- सावन महीने को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है। इस महीने में जहां लोग उपवास कर भगवान भोलेनाथ की भक्ति करते हैं साथ ही मांस-मंदिरा भी सेवन नहीं करते। लेकिन इस बीच सावन के महीने में स्कूली बच्चों को अंडा परोसे जाने का मामला सामने आया है। जिसका हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि स्कूल में शिक्षक के आदेश पर मिड डे मील का मीनू बदल दिया गया था। फिलहाल स्कूल में अंडा परोसे जाने के मामले को लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूल में मिड डे मील में दिए जाने वाले भोजन में बच्चों को अंडा परोस कर दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मध्यान्ह भोजन के लिए कुछ और मीनू तय किया गया था, जिसे स्कूल के ही शिक्षक ने बदल दिया और अंडा बनवाकर परोस दिया। फिलहाल मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठन ने इसका विरोध जताया है और कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि ये मामला वाड्रफनगर के चर्चरी स्थिम माध्यमिक शाला का है।