देवास:- सत्ता की हनक का नशा जब सिर चढ़ कर बोलता है तो नेताजी आम लोगों को तुच्छ समझने लगते हैं…कुछ ऐसा ही हुआ है देवास में…यहां बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष के रिश्तेदार की गांव के ही एक शख्स से मामूली बात पर झड़प हो गई. बात नेताजी तक पहुंची तो पूर्व मंडल अध्यक्ष दनदनाते हुए अपनी इनोवा कार में मौके पर पहुंच गए. वे कार से बिजली की तेजी से उतरे और दोनाली बंदूक के साथ-साथ रिवाल्वर निकालकर सरेआम दूसरे पक्ष को धमकाने लगे…इस दौरान हाथापाई हुई तो नेताजी की धोती खुल गई. वे चड्ढी-बनियान में आ गए लेकिन सत्ता की हनक का नशा ऐसा कि नेताजी रिवाल्वर के साथ दूसरे पक्ष को धमकाने का सिलसिला जारी रखा.
अवैध हथियारों से लैस थे पूर्व मंडल महामंत्री
यह घटना देवास जिले के भोंरासा थाना क्षेत्र के ग्राम महुड़ी की है. यहां पूर्व मंडल महामंत्री भाजपा नेता दशरथ धाकड़ पर उनके तीन भाइयों के साथ मिलकर एक परिवार पर अवैध हथियारों से हमला करने और फायरिंग करने का गंभीर आरोप लगा है.यह सारा विवाद रास्ते से गाड़ी हटाने जैसी मामूली बात पर शुरू हुआ था. दशरथ धाकड़ के परिवार के एक सदस्य की गांव के रायसिंह के बेटे विजय से बहस हो गई. जब विजय पीछे नहीं हटा और विवाद बढ़ गया, तो उसने दशरथ धाकड़ को मौके पर बुला लिया.
फायरिंग की घटना भी आई सामने
नेताजी यानी दशरथ धाकड़ अपने भाई लाखन, सुरेश और पृथ्वीराज को लेकर अवैध हथियारों के जखीरे के साथ पहुंचे. उनके पास रिवाल्वर, राइफल और बारह बोर जैसे खतरनाक हथियार थे. आते ही उन्होंने दूसरे पक्ष पर दबंगई दिखाते हुए हाथापाई शुरू कर दी और फायरिंग भी की. उनके समर्थक भी हथियार लेकर खुलेआम धमका रहे थे.हाथापाई के दौरान दशरथ धाकड़ की धोती खुल गई, लेकिन उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं थी. वे चड्डी-बनियान में ही रिवाल्वर लेकर परिवार को धमकाते रहे. यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई है, जो अब वायरल हो रहा है.

