बिलासपुर :- न्यायधानी बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक कलयुगी पड़ोसी ने मानवता की सारी हदें पार करते हुए 6 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने मासूम को बेर खिलाने का झांसा देकर बहलाया-फुसलाया और उसे पास के एक सुनसान खेत में ले गया, जहां उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद जब बच्ची की हालत बिगड़ी, तो परिजनों को इस कृत्य का पता चला, जिसके बाद उन्होंने बिना देरी किए पीड़िता को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी पड़ोसी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि मासूम को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।

