कोरबा : कोरबा जिले के पथरीपारा के एक मकान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब किचन में 5 फिट के कोबरा सांप बैठा दिखा। महिला खाना बनाने के लिए किचन में गई जहां गैस चूल्हे पर किंग कोबरा सांप को देख कर उनके होश उड़ गए। शोर की आवाज सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना रेस्क्यू टीम दी। मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू टीम द्वारा सांप का सुरक्षित पकड़ा गया व जंगल में छोड़ दिया गया।
किचन में चूल्हे से लिपटे खतरनाक जहरीले कोबरा सांप का वीडियो भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। मौके पर पहुंचे स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्य, अतुल सोनी उमेश यादव द्वारा सांप का रेस्क्यू शुरू किया गया। सांप को पकड़ने में टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि सांप गैस चूल्हे के लोहे से बुरी तरह फंसा हुआ था और वह किसी भी समय हमला करने की स्थिति में था। कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया।
सर्पमित्रो ने बताया कि कोबरा सांप ठंडे मौसम से बचने के लिए अक्सर घरों में घुस जाते हैं, और गैस चूल्हे जैसे गर्म स्थानों को वे आरामदायक मान सकते हैं। यह घटना इलाके में एक बड़ी चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय लोग अब घरों के आस-पास अधिक सतर्क रहने लगे हैं और सांपों से संबंधित किसी भी खतरे से बचने के लिए कदम उठाने की योजना बना रहे हैं। वन विभाग और स्नेक रेस्क्यू टीम ने भी आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को इस तरह की घटना का सामना हो, तो बिना किसी देरी के सर्पमित्रों को सूचित करें और सांप को छेड़ने की बजाय शांतिपूर्वक स्थिति का समाधान रखें