कोरबा : कोरबा जिले के घंटाघर चौक स्थित शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 10 फीट लंबा विशालकाय अजगर कॉलेज परिसर में दिखा। उन्होंने तत्काल स्नेक रेस्क्यू टीम आरसीआरएस के सदस्य अतुल बेला, कृष्ण जायसवाल को सूचित किया। बिना देरी करते हुए रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचे और अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया व जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। रेस्क्यू के बाद कॉलेज में सभी ने राहत भरी सांस ली।
इस घटना से कॉलेज की छात्राओं और स्टाफ में कुछ समय के लिए भय का माहौल रहा, लेकिन रेस्क्यू टीम की तत्परता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने परिसर में सुरक्षा उपायों को बढ़ाने और वन्यजीवों के प्रवेश को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की योजना बनाई है। छात्राओं और स्टाफ को भी ऐसे मामलों में सतर्क रहने और तुरंत संबंधित सर्पमित्रों को सूचित करने की सलाह दी।