मुंबई : बिग बॉस ओटीटी 3 जब से खत्म हुआ है, लोगों तभी से सलमान खान के शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस शो की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. घर के मौजूद कंटेस्टेंट्स के लड़ाई-झगड़े दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. जब से बिग बॉस 18 की सबसे चर्चा शुरू हुई है, तभी से इस शो में शामिल होने वाले लोगों के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटीज के नामों पर बातें हो रही हैं. लेकिन इसी बीच पता चला है कि सलमान खान के शो में इस बार बाबा अनिरुद्ध आचार्य (Aniruddha Acharya) भी नजर आ सकते हैं.
बाबा अनिरुद्ध आचार्य को मिला बिग बॉस 18 का न्योता!
सोशल मीडिया पर आपने बाबा अनिरुद्ध आचार्य के तमाम वायरल वीडियोज देखे होंगे. उनके सत्संग के वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं. बाबा अनिरुद्ध आचार्य अपने सत्संग में आए लोगों की परेशानियां सुनते हैं और उन्हें उसका हल भी बताते हैं. हाल ही में जानकारी मिली है कि बाबा अनिरुद्ध आचार्य को बिग बॉस 18 में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है. एक रिपोर्ट की मानें तो शो का मजा दोगुना करने के लिए मेकर्स ने इस बार बाबा अनिरुद्ध आचार्य को भी अप्रोच किया है.
पिछला टेलीविजन अनुभव
धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य महाराज ने पहले भी टेलीविजन पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वह ‘लाफ्टर शेफ एंटरटेनमेंट इंडिया’ शो में गेस्ट के रूप में शामिल हो चुके हैं, जहां उन्होंने सेलेब्स के साथ हंसी मजाक और मनोरंजन का तड़का लगाया था। इस दौरान उन्होंने दर्शकों और सेलेब्स को अपनी सादगी और ह्यूमर से प्रभावित किया था। उनके शो में शामिल होने की खबर ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया था, लेकिन ‘बिग बॉस’ में उनकी एंट्री की संभावना अब समाप्त हो गई है।
स्वामी ओम का बिग बॉस कनेक्शन
ध्यान देने योग्य बात यह है कि इससे पहले भी ‘बिग बॉस’ में स्वामी ओम नामक धर्मगुरु ने भाग लिया था। वह ‘बिग बॉस 10’ में अपने विवादास्पद व्यवहार के लिए प्रसिद्ध हुए थे। स्वामी ओम ने शो के दौरान कई विवाद उत्पन्न किए और सलमान खान की आलोचना का सामना किया। उनकी हरकतों ने शो में काफी हलचल मचाई थी।
शो के संभावित कंटेस्टेंट्स
फिलहाल, ‘बिग बॉस 18’ में शामिल होने के लिए कई अन्य सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। कनिका मान, शोएब इब्राहिम, सोमी खान, दलजीत कौर, डॉली चायवाला, और फैजल शेख उर्फ फैजू जैसे नाम चर्चा में हैं। शो की शुरूआत 5 अक्टूबर को होने की संभावना है, लेकिन आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।