दुर्गI दुर्ग जिले के नयापारा स्थित देशी शराब भट्टी में गुरुवार की आधी रात बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने शराब भट्टी का दरवाजा तोड़कर वहां रखे नगदी रकम को पेटी समेत पार कर दिया। पेटी में लगभग 10 लाख रुपए नगदी होना बताया जा रहा है। यह रकम शराब बिक्री की थी।
घटना रात करीब 2.30 बजे के आसपास की बताई गई है। वारदात का पुरा घटनाक्रम देशी शराब भट्टी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। सीसीटीवी से पुलिस को मिले फुटेज में आरोपियों की संख्या 4 बताई गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस चारों आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है, लेकिन फिरहाल आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है।
मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा देशी शराब भट्टी के एक कर्मचारी को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है। बहरहाल देशी शराब भट्टी में बड़ी चोरी की घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप का माहौल है। बताया गया है देशी शराब भट्टी की चौकीदारी के लिए एक गार्ड की तैनाती होती है। बावजूद चोरों ने देशी शराब भट्टी के दरवाजे में लगे ताले को आसानी से तोड़ लिया और बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।।