जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां तेज रफ्तार यात्री बस ने दो बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में जहां तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई,वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें उपचार के बिलासपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना जांजगीर चांपा जिले के मेहंदी गांव के पास की बताई जा रही हैए जहां बिलासपुरए रायगढ़ मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार यात्रियों से भरी बस दो बाइक जबरदस्त टक्कर मार दीए इस दर्दनाक हादसे में बाईक सवार पतिएपत्नी और एक युवक की मौत हो गईए जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं बस की थोक ठोकर से बाइक की परखच्चे उड़ गए।
इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है वहीं हादसे के बाद आक्रोशित मृतकों के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क में रखकर चक्का जाम कर दियाए इस दौरान बिलासपुरएरायगढ़ मार्ग बाधित रहाए इधर मौके पर मौजूद पुलिस की टीम लोगों को समझाने के प्रयास में जुटी है।