रायपुर : देशभर में आज चौथे पर 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। आज यानी 13 मई को आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार , झारखंड, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर सीट पर मतदान जारी है। मध्यप्रदेश की भी 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं, 4 जून को मतो की गणना होगी। इधर छत्तीसगढ़ में मतदान पूर्ण होने के बाद भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी है। डिप्टी सीएम के 4 जून के बाद कांग्रेसी ढूंढे नहीं मिलेंगे वाले बयान पर कांग्रेस के दिग्गज बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। वहीं अब साव के बयान पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया का बयान सामने आया है। शिव डहरिया ने कहा, कि डिप्टी सीएम अरुण साव मुगालते में हैं। सत्ता के दम में चुनाव लड़ अनर्गल बात कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में BJP नेता धरातल में बात करें।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.