महासमुंद : जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र के जोंक नदी किनारे हत्या कर लाश छिपाने वाले एक नाबालिग सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हार्वेस्टर से धान कटाई के पैसों को लेकर उतारा था मौत के घाट। हिरासत में लेकर पूछताछ में खुला हत्या का राज़। हत्या के आरोप में नाबालिग सहित चारों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
वहीं नाबालिग बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया। दरअसल बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेवाती निवासी महेश कुमार घृतलहरे को मंगलवार 7 मई को गांव से लापता होने की सूचना गांव के कोटवार और परिजनों ने दी थी। दूसरे दिन 8 मई को कोटवार ने बागबाहरा थाना में रेवा स्थित जोंक नदी के तट पर कब्र होने की सूचना दी। क़ब्र को खोद कर महेश धृतलहरे का शव निकाला गया।
पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बागबाहरा सीएचसी भेजा गया। मृतक के सर पर चोट के निशान पाए गए थे। इसके अलावा हत्यारे और मृतक बीच हुए संघर्ष के निशान के साथ खून के छीटे मिले। जिसके बिना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर 3 संदिग्धों को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। तब कहीं जाकर हत्या का राज खुला।