बिलासपुर। जिले के रतनपुर खूंटाघाट जलाशय में बीते दिन बुधवार को आंधी तूफान के दौरान नाव के अनियंत्रित होकर पलटने से 2 मछुआरो पानी में डूबने लगे थे, जिसमे से एक तैरकर बाहर निकल आया था, वहीं दूसरे पानी में बह गया था, वहीं सुचना पर पहुंची रतनपुर पुलिस ने लापता मछुआरे को तलाश करने एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम को बुलवाया जो पंकज की तलाश करते रहे। पर वह नहीं मिला, जिसकी तलाश दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही थी, तभी सुबह 6 बजे डैम के पास तैरती हुई मिली।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को आंधी तूफान के दौरान खुटाघाट जलाशय मे नाव पलटने से मछुआरे पंकज और राहुल डूब गए, जिसमें से राहुल बाहर आ गया और पंकज लापता हो गया। एसडीआरएफ की टीम दो दिन तक यहां तलाश में लगी रही पर कुछ पता नहीं चला सका। शुक्रवार को सुबह 6:00 बजे पंकज की लाश डैम पर तैरती मिली, सूचना पर पहुची रतनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।