दुर्ग : जिले के भिलाई में चलती बाइक पर खड़े होकर स्टंटबाजी कर रहे एक युवक को छह हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। युवक की इस लापरवाही का एक नागरिक ने वीडियो बनाया और यातायात पुलिस के हेल्प लाइन नंबर 94791-92029 पर भेज दिया। वीडियो में नजर आ रही बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने युवक को खोजा और उसके खिलाफ प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने युवक पर छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया। कार्रवाई के बाद युवक ने दोबारा ऐसी लापरवाही न करने की कसम खाई। यातायात पुलिस को हेल्प लाइन नंबर 94791-92029 एक वीडियो मिला था। इसमें एक युवक मरोदा ओवरब्रिज के आगे चलती बाइक पर स्टंटबाजी कर रहा था। वीडियो में नजर आई बाइक के पंजीयन नंबर सीजी-07 सीआर 1638 के आधार पर वाहन चालक साहिल खान (18) निवासी निजामी चौक के बारे में पता लगाया गया। इसके बाद पुलिस ने उसकी लापरवाही का प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने साहिल खान पर छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

