भाटापारा : बालौदा बाजार मार्ग पर सकरी गांव के पास बरातियों से भरी बस पलटने से चीख-पुकार मच गई। हादसे में दस लोग घायल हो गए। बस में लगभग 50 लोग सवार थे। सभी भद्रापाली चौथीया गांव से शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से दो को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। वहीं, अन्य घायलों का बालौदा बाजार जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी परिवार के सदस्य लोकेंद्र साहू ने बताया, ‘हम लोग रायपुर चंगोराभाठा से ग्राम भद्रापाली बलौदा बाजार चौथिया कार्यक्रम में आये थे और वापस जा रहे थे। हम लोग दो बस में थे, तभी हमारी बस जो आगे चल रही थी किसी कारणवश ग्राम सकरी में पलट गई। अंधेरा होने की वजह हम लोगों को कुछ समझ नहीं आया कि ये हादसा कैसे हुआ।’
लोकेंद्र साहू ने बताया, ‘हम कुल 50 लोग थे, जिसमें आठ से दस लोग घायल हैं। दो को रायपुर रेफर किया गया है और दो का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। फिलहाल कोई भी जनहानि नहीं हुई है। परिवार के लोग सुरक्षित हैं, जो रात में ही दूसरी बस से रायपुर चले गए।’ घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस भी घटना स्थल पहुंचकर जांच में जुट गई।’

