अहमदाबाद : बता दें कि फाइनल मैच के दिन क्रिकेट फैन्स को जहां क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा तो वहीं, दूसरी ओर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले एक खास एयर शो का भी रोमांच क्रिकेट फैन्स महसूस कर पाएंगे. वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से पहले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले भारतीय वायुसेना द्वारा खास एयर शो का आय़ोजन होने वाला है.
बता दें कि फाइनल मैच से पहले भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ ‘एयर शो’पेश करेगी, जिसका रोमांच फैन्स स्टेडियम में जाकर देख सकेंगे l वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले को यादगार बनाने के लिए यह एयर शो रखा गया है. यह एयर शो मैच के पहले आयोजित होगा. स्टेडियम मे मौजूद दर्शक तो इस एयर शो के साक्षी बनेंगे ही, साथ ही अहमदाबाद के कई हिस्सों से भी एयरफोर्स के इन विमानों को देखा जा सकेगा. इस एयर शो को एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम अंजाम देगी.
सूर्य किरण भारतीय वायु सेना की वह टीम है जो एरोबेटिक्स शो के लिए ही बनाई गई है. यह टीम अपने नौ विमानों के साथ देशभर में कई एयर शो कर चुकी है. वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दौरान इस टीम के चार जेट विमानों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फाइनल मैच को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम पहुंच सकते हैं. रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह ऐतिहासिक फाइनल मैच खेला जाएगा l