मुंगेली : चुनावी रैली में शामिल होने आज सीएम भूपेश बघेल मुंगेली विधानसभा के अमोरा गांव पहुंचे। यहां आम सभा को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस अधिकांश सीट पर विजय होगी। मुंगेली विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी संजीत बनर्जी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं किसानो की कर्ज माफी को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही पहला हस्ताक्षर कर्जा माफी पर होगा। यह बात किसानों को भी पता है. 2018 चुनाव से बेहतर प्रतिसाद इस चुनाव में मिल रहा है। साथ ही इस बार जीत की सीट पर मुंगेली और लोरमी विधानसभा दोनों जुड़ेगा। मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का न सिर्फ बखान किया, बल्कि सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को एक-एक योजना का लाभ मिला है. इसलिए यहां की जनता कांग्रेस सरकार से खुश है और इस बार भी हमे आशीर्वाद देगी. सीएम बघेल ने डॉ. रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि ईडी की टीम छत्तीसगढ़ में डेरा डाल रखे है, मैं उनसे पूछता हूं सीएम सर और नान घोटाले जैसे मामले की जांच वो करें. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के समय में बोनस, जितिस तंहा कोनस, ये बीजेपी का काम है. हम जो कहते हैं वो करते हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

