रायपुर : शासकीय कर्मचारी की संदिग्ध रूप में फांसी से लटकती लाश मिली है। विधानसभा चुनाव में स्थल सहायक के रूप में ड्यूटी लगी थी। जानकारी के अनुसार मृतक खरोरा का रहने वाला है। ….पंडरी के आईएफएससी गोदाम के पास लाश मिली है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।