राजनांदगांव : जिले के खैरागढ़ ब्लाक के ग्राम मदनपुर निवासी पंचायत सचिव समयलाल साहू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि समय लाल अपने निजी काम से ग्राम सालिहा गया था। वहां से वह अपनी बाइक से खैरागढ़ लौट रहा था, तभी ग्राम मोटेरा के पास तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन में समय लाल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बफरा में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ था। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कुछ देर बाद ट्रेक्टर चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर व शरीर के अंदरुनी हिस्सों में गंभीर चोंटें आई थी। इधर, मामले में पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ धारा 304 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।