बलौदाबाजार : पुलिस ने मोटरसाइकिल से स्टंट करने वाले एक शख्स को मजा चखाया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत 2000 रुपए की चालानी कार्रवाई करने के साथ थाने लाकर उसे कड़ी समझाइश देते हुए उठक-बैठक लगवाई। भाटापारा शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में मेहता नगर निवासी युवक धनरांज जांगडे पिता संतकुमार जांगडे (21 साल) मोटर सायकल क्रमांक CG22-V-9581 को खतरनाक तरीके से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते स्टंट किया था. जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पितम्बर पटेल के निर्देशन मे लगे सीसीटीएनएस सिस्टम से युवक की पहचान कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई. हाल ही में पदस्थ थाना प्रभारी योगिताबाली खापर्डे के निर्देशन यह कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक भूखन वर्मा, प्रधान आरक्षक विनोद कुमार सिंह प्रभारी सिटी सर्विलांस, सिटी सर्विलांस आरक्षक इंद्र कुमार सोनी का विशेष योगदान रहा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

