भिलाई : पंडवानी गायिका तीजन बाई की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है. कुछ दिनों पहले तीजनबाई को पैरालिसिस का अटैक आया था. इसके बाद उनके एक तरफ के अंगों ने काम करना बंद कर दिया. अस्पताल में इलाज के बाद तीजन बाई वापस लौटी. लेकिन उन्हें अब भी चलने फिरने में परेशानी हो रही है. वहीं खबर ये आ रही है कि तीजन बाई को आई फ्लू हुआ है. फिलहाल वो अपने गनियारी निवास में स्वास्थ्य लाभ ले रहीं हैं लोक गायिका तीजनबाई की सेहत को लेकर उनके परिवार के साथ सीएम भूपेश बघेल भी चिंतित हैं. इसलिए उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए सीएम भूपेश ने डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं.तीजन बाई के प्रति सीएम भूपेश का लगाव कितना ज्यादा है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर रोज समय निकालकर वो फोन पर तीजन बाई की सेहत की जानकारी परिवार वालों से लेते हैं.

