कोरबा : जिले के दर्री थाना क्षेत्र के मंगल भवन के पास बाइक सवार दंपति हाईड्रा के चपेट में आ गए। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी व बच्चे को मामूली चोट आई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना पर मौके में पहुंची दर्री सीएसपी और तहसीलदार मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाने में जुटे हुए है। बता दें कि बाइक चालक सेवक दास महंत निवासी स्याहीमुड़ी अपनी पत्नी और बच्चे को बाइक पर बिठाकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान मंगल भवन के पास एक तेज रफ्तार हाईड्रा वाहन बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे सेवकदास की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गया। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे। लोगों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पाकर दर्री सीएसपी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने के प्रयास में जुट गए।

