महासमुंद : जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र के एनएच-53 स्थित वन काष्ठागार के पास एक यात्री बस ने 17 मवेशियों को रौंद दिया। जिससे सभी मवेशियों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने बस जब्त कर मामले को जांच में लिया है। बता दें कि एनएच-53 पर वन काष्ठागार के पास महेंद्रा ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 04 एमए 7914 ने 17 मवेशी को रौंद दिया। बताया जाता है कि बस सरायपाली से रायपुर जा रही थी। उसी वक्त ये भीषण हादसा हुआ है। हादसे के बाद चालक रफूचक्कर हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही तुमगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।