बलौदाबाजार : जिले के खपरीडीह स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री में रविवार को हादसा हो गया। संयंत्र में काम करने के दौरान मजदूर लगभग 35 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। मजदूर को तत्काल पुलिस को बगैर सूचना दिये रायपुर रवाना कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक मजदूर कन्वेयर बेल्ट से नीचे गिरा है। श्री सीमेंट के अधिकारियों से लगातार उनके मोबाईल पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने घटना की पुष्टि नहीं की। इस बाबत जब पुलिस अधीक्षक दीपक झा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव को घटना जानकारी देते हुए पूछा गया तो उन्होंने घटना की पुष्टि की। साथ ही सुहेला थाना प्रभारी को घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। घायल मजदूर का नाम भवानी वर्मा बताया जा रहा है। इस मामले में श्री रायपुर सीमेंट संयंत्र के अधिकारी जवाब नहीं दे रहे हैं।