कोरबा : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के गड्डे में महुआ शराब बना रहे तीन लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है। बता दें कि घर मालिक के द्वारा सेप्टिक टैंक के 10 फीट गहरे गड्डे में उतरकर 30 वर्षीय नरेंद्र कुमार सहिस महुआ शराब बना रहा था। इस दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से वो बेहोश हो गया। टैंक से उसे निकालने के लिए गुड्डू और बिहारी यादव भी टैंक में उतरे। इस दौरान वे दोनों भी बेहोश हो गए। घटना की जानकारी जैसे ही अन्य लोगों को हुई तो जैसे-तैसे तीनों को टैंक से निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टरों ने नरेंद्र सहिस को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।