टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैमुकाबले में इंडिया ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है.
इससे पहले मैच में बांग्लादेश की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया के सामने 115 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे हरमनप्रीत कौर की टीम ने 22 गेंद शेष रहते सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.इंडिया की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत ने सिर्फ 35 गेंदों में नाबाद 54 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं ओपनर स्मृति मंधाना ने 34 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 38 रनों की पारी खेली.
भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट चटकाया.

