बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकरा गई है. जिससे दो लोग जख्मी हो गई है. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला तोरवा थाना का है. मिली जानकारी के अनुसार, तोरवा चौक हुए दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने तोरवा पुलिस थाना को सूचना दी. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल बिलासपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.वहां खड़े लोगों ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार से आ रही थी और ऊंचे डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई. उन्होंने बताया कि घटनी वाली जगह पर अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं लेकिन जिम्मेदारों और बिलासपुर यातायात विभाग के द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं किया जाता है. इस वजह से ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही है.

