रायपुर : छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुइया उईके ने उनके कार्यकाल के अंतिम समय में पं. रविशंकर शुक्ल विधविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति जारी की है जिसमे डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के डिपार्टमेन्ट ऑफ़ फिजिक्स इलेक्ट्रानिक्स के प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है।
इस नियुक्ति का NSUI पुरज़ोर विरोध करने जा रही है। NSUI का कहना है कि एक तरफ़ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ियों को बढ़ावा देने की बात कह रहे हैं और उनके कहे अनुसार हर छोटे से बड़े विभागों में छत्तीसगढ़ के व्यक्तियों को सम्मान दिया जाता रहा है और उनके भावना के अनुरूप छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ाने के लिए सत्ता से ले कर संगठन तक भागीदारी भी सुनिश्चित की जाती आयी है।
ठीक उसके विपरीत हमेशा की तरह छत्तीसगढ़ियों के भावनाओं को ठेस पहुँचाने के मक़सद से फिर एक बार कुलपति नियुक्ति में छत्तीसगढ़ियों के हित का हनन करने के मक़सद से बाहरी कुलपति की नियुक्ति कर छत्तीसगढ़ के छात्रों और उनकी भावनाओं को ठगने का प्रयास राज्यपाल द्वारा किया गया है।
NSUI ने यह भी कहा कि अगर जल्द से जल्द पं. रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय में किसी छत्तीसगढ़िया व्यक्ति को कुलपति नियुक्त नहीं किया जाता तो NSUI नवनयुक्त कुलपति सच्चिदानंद शुक्ला को विश्विद्यालय के अंदर कदम रखने से ले कर पद भार ग्रहण करने तक विरोध करेगी और यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार छत्तीसगढ़ के किसी व्यक्ति को कुलपति के रूप में नियुक्ति नहीं करती।