नारायणपुर : नक्सलियों की गतिविधि अब धीरे धीरे बढ़ने लगी है। जहां कल दो डीएसपी पर नक्सलियों ने फायरिंग कर मौत के घात उतार दिया। वही एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयरन( iron) से भरी ट्रक आमदई खदान से रायपुर की ओर जा रही थी।
इसी दौरान ट्रक बडगांव के पास खराब हो गई, जिसके बाद चालक ने सड़क किनारे ट्रक को खड़े कर दिया। इसी मौके का फायदा उठाते हुए नक्सलियोें ने देर रात ट्रक में आग लगा दी। घटना छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है। नक्सलियों की इस हरकत से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
ट्रक ड्राइवरों को ट्रक चलाने से किया मना
CG News : बता दें कि इससे पहले नक्सलियों ने कल एक पर्चा जारी किया नक्सली पर्चा में माइंस में लगे ट्रक ड्राइवरों को ट्रक चलाने से मना किया है माओवादियों ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि जो भी ड्राइवर आमदई खदान से लौह अयस्क निकालने में सहयोग करेगा उसे जान से मार दिया जाएगा।
गर्मियों में बढ़ जाती है नक्सली वारदात
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलें की बात करे तो अधिकतम गर्मी के महीनों में ही होते है। सुरक्षाबल सूत्रों के मुताबिक गर्मी में जंगल में विजिबिलिटी बढ़ जाती है। इससे नक्सलियों को वारदात को दूर से ही अंजाम देने और भागने में काफी सुविधा होती है।