रायपुर/नई दिल्ली : मिशन 2023 की तैयारी के लिए आम आदमी पार्टी के मिशन छत्तीसगढ़ की शुरुआत 19 मार्च से होगी। चुनावी बिगूल फूंकने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 मार्च को रायपुर आएंगे। यहां वे कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। उसके बाद 23 मार्च तक प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ कमेटियों को रिचार्ज किया जाएगा।
दिल्ली और पंजाब की तरह बड़े उलटफेर की उम्मीद लिए आप पार्टी छत्तीसगढ़ में भी दिख रही है। पार्टी ने अब तक सभी जिलों, लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में अपनी इकाइयों का गठन कर लिया है। ये इकाइयां बूथ स्तर पर जाकर मतदाताओं को भाजपा, कांग्रेस की सरकारों का अंतर बताते हुए आप को एक अवसर देने का आग्रह कर रहे हैं।
आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा 3 बार कर चुके हैं छत्तीसगढ़ का दौरा
बता दें कि छत्तीसगढ़ के प्रभारी संजीव झा ने करीब तीन बार पूरे प्रदेश का दौरा पूरा कर लिया है। वे इस समय कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यस्त हैं। पार्टी ने मुंगेली मूल के डा. पाठक को राज्य सभा सांसद बनाकर उन्हें छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का जिम्मेदारी सौंपी है।