बलरामपुर : दंगाई एसपी को बर्खास्त करो का नारा और पोस्टर बलरामपुर में जगह जगह लग गया है। बलरामपुर जिला मुख्यालय में बुधवार की रात असामाजिक तत्वों ने एक पटवारी, उसके साथी की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं, पटवारी के साथी के परिजनों के साथ भी मारपीट की। रात में मौके पर पहुंची बलरामपुर पुलिस ने मारपीट करने वाले 7 लोगों को पकड़ लिया, जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर रामानुजगंज विधायक समर्थकों के साथ कोतवाली थाने पहुंचे और आरोपियों का नगर में जुलूस निकालने व सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एनएच पर धरने पर बैठ गए। इससे आवागमन बाधित हो गया, जब आरोपियों का जुलूस नहीं निकाला गया तो विधायक के समर्थकों ने कोतवाली थाने के बाहर लगे बोर्ड व अन्य स्थानों पर एसपी मोहित गर्ग के पोस्टर लगा दिए, जिसमें लिखा था-दंगाई एसपी को बर्खास्त करो। अफसरों ने विधायक को समझाने की भी कोशिश की, लेकिन शाम तक वे धरने पर ही बैठे थे।
बलरामपुर निवासी शिक्षक अमित सिंह व पटवारी हामिद रजा के बीच बुधवार की रात्रि लगभग 10 बजे अंडा दुकान में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि अमित सिंह ने अपने 7 साथियों को फोन कर बुलाया, जो अंबिकापुर से अलखडीहा गांव एक शादी समारोह में आए थे। इसके बाद अमित सिंह ने साथियों के साथ पटवारी की लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। इस पर पटवारी अपनी जान बचाने के उद्देश्य से पास में ही अपने मित्र के घर घुस गया।
लेकिन अमित सिंह व उसके साथी पीछा करते हुए उस घर में भी जा घुसे। यहां भी उन्होंने हामिद राजा, उसके साथी व घरवालों के साथ मारपीट की। बीती रात अम्बिकापुर से बारात में आये अभिषेक सिंह, विकास सिंह, रिंकु यादव, राज सोनी, आलोक द्विवेदी, राजेश सिन्हा, आकाश सोनी ने बलरामपुर निवासी सकील अहमद से मारपीट कर दी जिसपर बीच बचाव करने आये जितेन्द्र श्रीवास्तव पिता स्व. बी.एम श्रीवास्तव को भी युवकों ने बुरी तरह पीट दिया।
इसकी सूचना पीड़ित द्वारा रात में ही थाने में दर्ज करायी गयी जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने रात में ही सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आज इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक बृहस्पति सिंह अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे जहां उनके द्वारा आरोपियों के विरूद्ध कठोर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर पैदल जुलूस निकालने की मांग की गयी, अपनी मांग को लेकर वे एनएच पर ही बैठ गये।