रायपुर : राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज घोषित पद्म पुरस्कारों में छत्तीसगढ़ के उषा बारले, अजय कुमार मंडावी और डोमार सिंह कुंवर को पद्मश्री के लिए चयनित होने पर शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में उषा बारले, अजय कुमार मंडावी और डोमार सिंह कुंवर को छत्तीसगढ़ का गौरव बताया और समाज के उत्थान के लिए उनके प्रयासों तथा कला के प्रति समर्पण की प्रशंसा की।
बता दें कि उषा बारले, अजय कुमार मंडावी और डोमार सिंह कुंवर को कला के क्षेत्र में पद्म पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। उषा बारले प्रसिद्ध पंडवानी गायिका हैं और उन्होंने पद्मविभूषण तीजन बाई से पंडवानी का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। देश-विदेश में उन्होंने अपनी प्रस्तुतियां दी है और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उन्हें पूर्व में भी सम्मानित किया जा चुका है।
अपनी काष्ठ कला से पथभ्रष्ट लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने वाले कलाकार श्री अजय कुमार मंडावी जी, छत्तीसगढ़ी नाट्य नाच कलाकार श्री डोमार सिंह कुंवर जी, पंडवानी गायिका श्रीमती उषा बारले जी को कला के क्षेत्र में पद्म श्री से सम्मानित किए जाने पर बधाई।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 25, 2023
छत्तीसगढ़ को आप सब पर गर्व है।
इसी प्रकार मंडावी काष्ठकला में पारंगत हैं और उन्होंने शांता आर्ट ग्रुप के माध्यम से लगभग 400 युवाओं को आजीविका प्रदान करने में सहयोग किया है। कुंवर छत्तीसगढ़ी नाट्य नाचा कलाकार हैं और प्रतिबद्धता के साथ पिछले पांच दशकों से इस पारंपरिक विधा को जीवंत बनाये रखा है। पांच हजार से अधिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उन्होंने अंधविश्वास और बाल विवाह जैसे कुप्रथाओं के विरूद्ध अपनी आवाज बुलंद की है।
वहीँ प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने भी उन्हें बधाई देते हुए लिखा – अपनी काष्ठ कला से पथभ्रष्ट लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने वाले कलाकार अजय कुमार मंडावी , छत्तीसगढ़ी नाट्य नाच कलाकार डोमार सिंह कुंवर, पंडवानी गायिका उषा बारले को कला के क्षेत्र में पद्म श्री से सम्मानित किए जाने पर बधाई। छत्तीसगढ़ को आप सब पर गर्व है।
