IND Vs NZ 3rd ODI Result : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए 3 मैचों की ODI सीरीज में मेहमान टीम को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। सीरीज के आखिरी मुकाबले को टीम इंडिया ने 90 रनों से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ODI रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुँच गई हैं। भारतीय टीम t20 में भी पहले नंबर पर हैं।
बल्लेबाजों के दिखाया कमाल
सीरीज के सभी मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। आखिरी मुकाबले में भी ओपनर बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत दिलाई। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 385 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक लगाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे ने शतकीय पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। हेनरी निकोलस और सेंटनर ने कोशिश की, लेकिन दोनों अर्धशतक भी नहीं लगा सके। अंत में भारत ने यह मैच 90 रन से जीत लिया।
इन्हे मिला मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया। वहीं शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया।