रायपुर :- राजधानी रायपुर में एक बेहद शर्मनाक और संवेदनशील मामला सामने आया है। ससुर पर आरोप है कि उसने अपनी ही बहू के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की शादी पिछले साल ही हुई थी। शादी के बाद से वह अपने ससुराल में रह रही थी। आरोप है कि घटना के दिन घर में कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था और आरोपी ससुर ने बहू को अकेला पाकर अपनी हवस का शिकार बना लिया। पीड़िता ने किसी तरह खुद को संभाला और बाद में इस पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। घटना के बाद पीड़िता मानसिक रूप से बेहद आहत थी, लेकिन हिम्मत जुटाकर उसने खरोरा थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की दुष्कर्म से संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता के बयान, मेडिकल जांच और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मामले की विवेचना गंभीरता से की जा रही है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

