रायपुर:- साइबर अपराधियों ने बिजली उपभोक्ताओं को निशाना बनाने के लिए ठगी का नया तरीका अपनाया है। नए बिजली कनेक्शन के डिमांड भुगतान के नाम पर व्हाट्सएप के जरिए एपीके फाइल भेजकर मोबाइल हैक किए जा रहे हैं। इस खतरे को देखते हुए स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने की अपील की है।
पावर कंपनी के कार्यपालक निदेशक वीके साय ने बताया कि ठग उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप पर एक संदिग्ध फाइल भेजते हैं और उसे डाउनलोड कर प्रक्रिया पूरी करने को कहते हैं। फाइल डाउनलोड करते ही उपभोक्ता का मोबाइल फोन हैक हो जाता है और खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं।
विभाग द्वारा कभी भी कोई एपीके फाइल नहीं भेजी
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि विभाग द्वारा कभी भी कोई एपीके फाइल नहीं भेजी जाती और न ही उपभोक्ताओं से इसे डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है।
,
पावर कंपनी कभी भी 10 अंकों के निजी मोबाइल नंबर से भुगतान के लिए लिंक नहीं भेजती। कंपनी केवल सीएसपीडीसीएल-एस आइडी से आधिकारिक संदेश भेजती है। भुगतान मोर बिजली एप, एटीपी केंद्र, आधिकारिक वेबसाइट या बिजली कार्यालय में ही किया जाना चाहिए।

