रायपुर:- देश आज 77वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मना रहा है. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर रायपुर से लेकर बस्तर तक में रौनक है. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सबसे ज्यादा बच्चे उत्साहित नजर आ रहे हैं. स्कूली बच्चे रंग बिरंगे कपड़ों में तिरंगा झंडा लहराते हुए स्कूलों में पहुंचे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला गणतंत्र दिवस समारोह है. ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद हर भारतीय का जोश हाई है. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम हैं. बस्तर में चप्पे चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है.
राज्यपाल रमने डेका ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी
पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में राज्यपाल रमेन डेका ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली.
बालोद में गुरू खुशवंत साहेब फहराएंगे तिरंगा
मंत्री गुरू खुशवंत साहेब अपने गृह जिले बालोद में फहराएंगे तिरंगा.

