कबीरधाम:- सिटी कोतवाली थाना इलाके के जी श्याम नगर में अज्ञात बदमाशों ने हमला कर शख्स को जख्मी कर दिया. पीड़ित ने अपनी शिकायत में सिटी कोतवाली को बताया, कि उसके घर में कुछ बदमाश रात के अंधेरे में घुस आए. आते ही उनलोगों ने उसपर हमला बोल दिया. वो कुछ समझ पाता उससे पहले ही बदमाशों ने उसे अपनी गिरफ्त में लेकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. पीड़ित युवक का नाम अनिल शर्मा है.
करंट लगाकर जान से मारने की कोशिश
पीड़ित का कहना है कि बदमाशों ने उसे बंधक बनाकर करंट लगाया जिससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित युवक ने बदमाशों के भागने के बाद घर वालों को वारदात की सूचना दी. परिजनों की मदद से जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को घटी.
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
पीड़ित का कहना है कि मारपीट की वजह से उसके हाथों में गंभीर चोटें आई हैं. घर के भीतर भी खून फैला हुआ पुलिस को मिला है. देर रात हुई इस वारदात के बाद इलाके के लोग भी दहशत में हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया. पीड़ित और उसके परिजनों का स्टेटमेंट भी पुलिस ने लिया है. आस पास के लोगों से भी घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. मारपीट की वारदात में शामिल सभी लोग फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. घटना को पुरानी रंजिश से भी जोड़कर देखा जहा है.

