अंबिकापुर:- बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुरका जिड़गीपारा में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार पति-पत्नी ने कथित रूप से साथ मरने का मन बनाया था, लेकिन बच्चों का भविष्य सामने आते ही पति का इरादा बदल गया। इससे पहले ही उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मुरका जिड़गी पारा निवासी रामदिल आयाम उर्फ मिथुन (30) द्वारा पत्नी फरहारो की 20 जनवरी मंगलवार शाम लगभग छह बजे हाथ एवं पैर से गला दबाकर हत्या कर दी थी। घटना गांव के ही रामसुंदर गोंड के गन्ना बाड़ी में हुई। आरोपित द्वारा इस घटना की सूचना स्वयं अपने भाई श्यामदिल आयाम को 22 जनवरी की रात दी गई। सूचना के आधार पर राजपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतका की लाश गन्ना बाड़ी में मृत पड़ी थी।
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई
तत्संबंध में मृतका के पति रामदिल आयाम उर्फ मिथुन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने पुलिस को बताया कि वह पेट दर्द, हाथ, पैर दर्द से परेशान है। स्वास्थ्य ख़राब रहने के कारण कई जगह इलाज कराया था। स्वास्थ्यगत परेशानियां दूर नहीं हुई तो साथ मरने का मन बनाया। इसके बाद गन्ना बाड़ी में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।

