गरियाबंद :- रायपुर रेंज में चल रहे रेंज स्तरीय “ऑपरेशन निश्चय” के तहत गरियाबंद पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 19 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो विधि से संघर्षरत बालकों सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में गांजा तस्करी से जुड़े नेटवर्क पर एण्ड टू एण्ड कार्रवाई की गई है।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अवैध गांजा, हीरा तथा वन्यजीव तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में 14 जनवरी 2026 को थाना फिंगेश्वर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा से कुछ तस्कर छुरा रोड होते हुए फिंगेश्वर की ओर गांजा परिवहन व बिक्री के लिए आ रहे हैं।
सूचना की तस्दीक के बाद थाना प्रभारी फिंगेश्वर के नेतृत्व में थाना के सामने वाहन चेकिंग लगाई गई। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए और नंबर के आधार पर एक संदिग्ध टाटा सफारी (CG 04 MD 5000) को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर अंदर से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।

