दुर्ग:- जिले में बीमार नाबालिग लड़की के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीमार बेटी के झाड़फूक के लिए परिजनों ने बेमेतरा जिले से बैगा को बुलाया था। जिसने झाड़फूक के बहाने परिवार को झांसे में लेकर नींबू फेंकने का बहाने नाबालिग को अपने साथ घर से दूर ले गया। और उसे रेप की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने रेप करने के बाद घटना का खुलासा करने पर जान से मारने की भी धमकी दी थी, जिससे वह काफी डर गयी थी।
नाबालिग से रेप की ये वारदात नंदिनी नगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पीड़ित नाबालिग की बामारी से परेशान परिजनों ने 22 दिसंबर को बेमेतरा जिले से परमेश्वर बघेल नामक बैगा को बुलवाया था। बैगा ने लड़की की बामारी को बाहरी बुरी आम्मा का साया बताकर परिजनों को डाराया गया। इसके बाद झाड़फूंक से पीड़िता को ठीक करने का दावा करते हुए पूजा पाठ किया गया।
झाड़फूक के बाद बैगा परमेश्वर बघेल ने पूजा में चढ़ाई गयी नींबू का सूनसान क्षेत्र में पीड़िता के हाथों से फेंकने की बात कहकर उसे अपने साथ घर से दूर ले गया। और नर्सरी में ले जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। रेप करने के बाद आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जिससे पीड़िता काफी डर गयी और उसने दो दिनों तक किसी को घटना के बारे में कुछ भी नही बताया।
बैगा के इस घिनौनी करतूत के बार में पीड़िता ने घटना के दो दिन बाद 24 दिसंबर को अपनी मां को पूरी बात बताई। जिसके बाद मां ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित नाबालिग की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल आरोपी बैगा के खिलाफ अपराध दर्ज पुलिस टीम ने दबिश दी। घटना के बाद फरार आरोपी बैगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

